Akhilesh Yadav slams on yogi government over Caste Bias UP Police appointment

समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सूबे के पुलिस थानों में पोस्टिंग का मुद्दा उठाया है और एकबार फिर आरोप लगाया है कि इनमें उच्च जातियों के लोगों की पोस्टिंग की जा रही है. साथ ही साथ दावा किया कि पीडीए के साथ अत्याचार किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने सरकार की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया, जिसमें थानों में जातिगत आधार पर थानेदारों की लिस्ट भी जारी की.

अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारियों को आगे करके कहा जा रहा है कि गलत आंकड़े पेश किए. हमने गलती सुधारने मौका दिया तो सरकार ने अधिकारियों को आगे कर दिया. मैंने अभी 2-4 जिलों का पुलिस पर खुलासा किया, सिंह भाई हटे हैं, तो सिंह भाई ही आए हैं. जब मैंने थानों पर सवाल उठाया तो मुझे नसीहत दे रहे हैं, गलती नहीं सुधार रहे हैं. सरकार डाटा क्यों नहीं दे रही है, मुझ पर गलत आंकड़ा देने का आरोप लगा रहे हैं. सरकार जवाब नहीं दे रही है, अधिकारियों को आगे किया जा रहा है. सरकार वेबसाइट से डेटा हटा रही है. हमने जो डेटा दिया है वो सरकार की वेबसाइट से लिया है.

सरकार डेटा से कर रही है छेड़छाड़

उन्होंने कहा कि सरकार डेटा को मैनुपुलेट कर रही है. नॉन फिल्ड थानों को एड करके डेटा जारी कर रही है. चित्रकूट में सभी बड़े पदों पर एक ही जाति के लोग भरे पड़े है. दलित समाज पर अत्याचार किया जा रहा है. मेरे पीडीए डाटा का खंडन करने आ गए, लेकिन सदन में जो उन्होंने कहा उसका खंडन करने नहीं आए. चित्रकूट में सपा डीएम, सीडीओ, सीएमओ, खनिज, पर्यटन, थानाध्यक्ष, कई बीडीओ में से कितने पीडीए के हैं? सरकार मैनिपुलेशन कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये (सरकार) नहीं चाहते हैं कि बच्चों का भविष्य बने, हमें बाबा साहेब आंबेडर का संविधान, आरक्षण बचाना है. हमने PDA के प्रति नफरत को उजागर किया है और विपक्ष होने का कर्तव्य निभाया है. इस सरकार में PDA के साथ जो अन्याय हुआ उसे खत्म करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

वक्फ पर क्या बोले अखिलेश यादव?

सपा प्रमुख ने कहा कि आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है. कई जगह ऐसा हुआ है. दिक्कत है कि प्रभुत्ववादी लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, वक्फ अधिनियम पर कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट से हमारी अपील होगी. हम बिल के खिलाफ हैं. सुप्रीम कोर्ट में लोग गए हैं. अब सरकार गांव-गांव समझाने निकली है , कानून बनाने से पहले लोगों से बात करनी चाहिए थी. वहीं, अखिलेश ने इसके अलावा शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार ने 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया है. सपा प्रमुख ने दावा किया है कि अगर PDA की सरकार बनेगी तो नौकरी, रोजगार मिलेगा.

Leave a Comment